पटना, जुलाई 25 -- वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार चंद्रवंशी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हो गए। शुक्रवार को जदयू के प्रदेश दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री चंद्रवंशी ने जदयू परिवार में शामिल होकर सही समय पर एक सार्थक और दूरदर्शी निर्णय लिया है। उनके आगमन से न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि संपूर्ण एनडीए गठबंधन को भी इसका लाभ मिलेगा। अतिपिछड़ा समाज के कल्याण और उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए कार्यों की मिसाल पूरे देश में नहीं मिलती। हमारे नेता काम में विश्वास रखते हैं, जबकि विपक्ष का एकमात्र उद्देश्य केवल झूठ और भ्रम फैलाना रह गया है। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता...