मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को पूरी हो गई है। जांच के बाद कुढ़नी से वीआईपी के बागी उम्मीदवार रंजीत सहनी समेत कुल 21 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उम्मीदवार दिनभर परिणाम जानने के लिए कलेक्ट्रेट की खाक छानते रहे। 21 नामांकन रद्द होने के बाद जिले में उम्मीदवारों की संख्या और कम हो गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शनिवार रात साढ़े दस बजे तक जारी अपडेट के अनुसार जिले के 21 उम्मीदवार बिना लड़े ही मैदान से बाहर हो गए हैं। जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने की जानकारी दी गई है, उनमें मुजफ्फरपुर सीट से बुलंद भारत पार्टी के सोनेलाल पासवान, निर्दलीय रतन कुमार व स्वाभिमान पार्टी के अशोक कुमार शर्मा के नाम शामिल हैं। वहीं ...