भभुआ, अप्रैल 10 -- चैनपुर के मसोई स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर दे रहे हैं धरना एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए दो हजार एकड़ भूमि अधिग्रहण किया है चैनपुर, एक संवाददाता। एक्सप्रेस-निर्माण के लिए चैनपुर के मसोई स्थित निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर बेमियादी धरना स्थल पर वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद पहुंचे और किसानों की मांग को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी भूमि का 1.28 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब सरकार को मुआवजा देना होगा। क्योंकि इसी जिले में ज्यादा भुगतान किया गया है। उन्होंने किसानों के आंदोलन की उपेक्षा करने पर बिहार सरकार की आलोचना की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा देश के अन्नदाता एवं जीवनदाता किसान बेमियादी धरना पर हैं, पर सरकार की कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंच रही है। केंद्र व राज्य सरकार उनकी जमीन की कीमत सही ...