पटना, जून 26 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का लक्ष्य रखा है। हालांकि अंतिम रूप से महागठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे के आधार पर ही प्रत्याशी उतारे जाएंगे। गुरुवार को स्थानीय एक होटल में मधुबनी जिला परिषद की अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद संबोधित कर रहे थे। मुकेश सहनी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी और इसमें अतिपिछड़ा का बेटा उप मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार के साथ शुरू से ही भेदभाव कर रही है। बिहार की आबादी लगभग 12 करोड़ है, जबकि गुजरात की आबादी यहां से आधी है। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में खेल के विकास...