देहरादून, जनवरी 8 -- अंकिता भंडारी केस को लेकर उत्तराखंड में सड़क से सोशल मीडिया तक बवाल मचा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब अंकिता के मां-बाप ने भी सीएम पुष्कर धामी से सीबीआई जांच की पैरवी की है। उन्होंने सीएम के समक्ष चार और मांगों को उठाया। सीएम धामी ने पीड़िता के घरवालों को आश्वासन दिया है। अंकिता के माता-पिता ने बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार हर क्षण पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उनकी भावनाओं के अनुसार ही सरकार आगे कार्रवाई की दिशा तय करने जा रही है। यह भी पढ़ें- अंकिता भंडारी केस में भाजपा के भीतर ही खींचतान, CBI जांच पर नेताओं...