भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के लोहिया पुल (उल्टा पुल) की सुंदरता, जिसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हालिया दौरों से पहले दोवारा संवारा गया था, अब फिर से फीकी पड़ गई है। नगर निगम और संबंधित विभागों की अनदेखी के कारण पुल पर लगाई गई सजावटी तिरंगा लाइट्स खराब हो रही हैं। पुल पर अतिक्रमण को रोकने की कवायद ढीली पड़ गई तो डेढ़ साल पहले टूटी रेलिंग अब तक नहीं बनी। नगर निगम ने लोहिया पुल को इस विनाह पर सजाने संवारने की बात कही थी कि शहर में आने वाले लोगों के जेहन में इसे देखकर अच्छी छवि बने। लेकिन तमाम कवायद वीआईपी दौरों तक ही सीमित रह जाती है। चकाचौंध से बदहाली तक: तिरंगा लाइट्स का दुर्भाग्य लगभग दो साल पहले भागलपुर के लोहिया पुल को एक नया रूप देने के लिए सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत स्ट्रीट लैंप के पोल पर आकर्षक तिरंगा एलईडी ...