अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी जाने वाला ड्रेन अब खुला नहीं दिखाई देगा। सिंचाई विभाग के इस ड्रेन को लंबे समय से पक्का करने व ढकने का प्रयास चल रहा था। इसी रास्ते से वीआईपी आगमन शहर में होता है। धमनीपुर हवाई अड्डे से सर्किट हाउस, कमिश्ररी, पीएसी व शहर की ओर इसी रास्ते से वीआईपी आते हैं। शहर में प्रवेश करते ही नाला खुला मिलता है, जिससे शहर की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है। क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक करीब चार किलोमीटर इस ड्रेन को पक्का करने का रास्ता साफ हो गया है। शासन स्तर से अनुमित मिल गई है। इस ड्रेन को पक्का करने के साथ ढकने का काम होगा। नगर निगम के निर्देश पर जल निगम ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया था। शासन स्तर से कार्य को अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसको लेकर करीब 80 करोड़ से अधिक का ब...