पटना, जुलाई 1 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दल सभी 243 सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे। महागठबंधन में वीआईपी को मिली कुल सीटों में से आधी से अधिक पर अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा। मंगलवार को स्थानीय होटल में भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार (टुनटुन साह) और उनकी पत्नी सीमा साह को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। सहनी ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि राजनीति का बाजारीकरण किया जा रहा है। संविधान में जनता को मालिक बनाया गया है, लेकिन आज जनता से प्रमाण मांगा जा रहा कि साबित करें कि वह भारत के नागरिक हैं। बिहार से बाहर रह रहे लोग यहां आकर 25 दिनों के अंदर कैसे कागजात देंगे। उ...