नई दिल्ली, अगस्त 20 -- चेन्नई। वेलूर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई परिसर में क्रिस्टल कनेक्शन्स पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संस्थान ने अपने पूर्व छात्रों को उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में सिनेमा जगत के दिग्गज और सांसद डॉ. कमल हासन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्थापक-परिसराध्यक्ष डॉ. जी. विश्वनाथन ने अध्यक्षता की, जबकि उपाध्यक्ष डॉ. जी.वी. सेल्वम ने सभी का स्वागत किया। डॉ. कमल हासन ने युवाओं को जीवन में असफलताओं का डटकर सामना करने और सफलता की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डॉ. जी. विश्वनाथन ने कहा कि केवल शिक्षा, विशेषकर उच्च शिक्षा से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक की इच्छा है कि भारत विकसित बने, लेकिन यह तभी संभव है जब युवाओं को उच्च शिक्षा और ...