लखनऊ, जून 14 -- डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एलएलएम में एनआरआई/एनआरआई स्पॉन्सर्ड कैटेगरी के तहत प्रवेश के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा है। इस संबंध में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश समिति की ओर से सूचना जारी की गई है। इससे पहले भी सूचना जारी कर 15 जून तक गुगल फॉर्म के जरिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट देने के लिए कहा गया था। अब पांच जुलाई तक एनआरआई/एनआरआई स्पॉन्सर्ड कैटेगरी के एक वर्षीय एलएलएम की पांच सीटों पर https://forms.gle/QtX51HRNLYy3ryoa9 के जरिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट दे सकेंगे। इसके अलावा कश्मीरी प्रवासियों/कश्मीरी पंडितों/कश्मीरी हिंदू परिवारों (गैर-प्रवासी) वार्ड कैटेगरी के दो सीटों पर भी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए विवि की वेबसाइट पर अलग से सूचना जारी कर लिंक दिया गया है।

हि...