जमशेदपुर, मार्च 10 -- जमशेदपुर। विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर की बिष्टूपुर स्थित तुलसी भवन में बैठक हुई। इसमें रामोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। 30 मार्च से 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक शहर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और धार्मिक स्थलों मे हिंदू समाज के बीच हिन्दू नववर्ष मनाया जाएगा। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले पवित्र माह में श्रीराम के गौरवमय आदर्श जीवनी को सनातन समाज के बीच जीवंत किया जाएगा।विहिप व बजरंग दल पूरे भारतवर्ष में श्रीरामोत्सव और हनुमान जन्मोत्सव मनाएंगे। बैठक में विहिप झारखंड प्रांत से मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, सुजीत साहू, अवतार सिंह परमार, हरेराम ओझा, दीपक शर्मा, अरुण सिंह, मिथिलेश महतो, अजय गुप्ता, चंद्रिका भगत, उत्तम दास, भोला लोहार, गोपीराव, सविता सिंह, प्रदीप सिंह, समरेश मिश्रा के अलावा सभी 13 नगरों के स...