महाराजगंज, अगस्त 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नौतनवा के एक मैरेज हॉल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें हिन्दू समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य वक्ता केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद एवं महामंत्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास चंपत राय ने कहा कि संगठन की स्थापना 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन की गई थी। उन्होंने कहा कि संस्था की स्थापना ही हिन्दू समाज को एकजुट करना हिन्दू धर्म की सेवा एवं सुरक्षा के लिए हुई। हिन्दू समाज की विभिन्न जातियों में विभाजित होने का फायदा उठाकर धर्मांतरण की गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाता है। एकजुट रहकर ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है। इस दौरान प्रांत धर्...