लखीसराय, अगस्त 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद अपने स्थापना काल से ही संतो के मार्गदर्शन में विश्व के विभिन्न देश में निवास करने वाले हिंदुओं के संस्कार रक्षण के लिए उन्हें धर्मांतरण से बचाने, लव जिहाद, गो रक्षा, मठ मंदिर की रक्षा, हिंदू कन्याओं की रक्षा एवं धर्म ग्रंथो की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। समाज के सहयोग से अपने कर्तव्य का सफलता पूर्वक निर्वहन भी करते आ रहा है। उक्त बातें रविवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित राणी सती मंदिर में विहिप जिलाध्यक्ष स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित की अध्यक्षता में आयोजित संगठन के 61वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र साहू ने कहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल क्षेत्र मंत्री ने कहा कि हिन्दू को धर्मान्...