पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना का समर्थन और आभार जताया। इन संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा नजर आए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ स्थानों पर जवाबी हमला कर देश का मान बढ़ाया है। उसके उपलक्ष्य विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य संगठनों ने भारतीय सेना के लिए समर्थन एवं ध्वजा लहराकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। गांधी स्टेडियम के पंचमुखी हनुमान मंदिर से विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जगदीश सक्सेना, बजरंग दल के सह संयोजक अमित गुप्ता, दुर्गा वाहिनी की संयोजिका परमजीत कौर, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर उतरकर भारतीय सेना का समर्थन करते हुए आभार जताया। कार्य...