हाथरस, मई 15 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता ज्येष्ठ मास मे पांच बड़े मंगलवार होते हैं जो बहुत ही मंगलकारी शुभकारी सर्व मनोरथ सिद्धि के कारक होते हैं। विश्व हिंदू परिषद धार्मिक आयोजन सुंदरकांड हनुमान चालीसा गौ सेवा के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को सनातन धर्म सनातन संस्कृति संस्कारों को सुसज्जित करने के लिए हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ प्रमुख धार्मिक पर्वों पर संगोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित कर सनातन धर्म का एक बार पुनः विश्व जगत में परचम लहराने का काम कर रही है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सक्सेना जिला संगठन मंत्री कपिल कुमार ने पंत चौराहा परशुराम वाटिका स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित संगीतमय हनुमान चालीसा श्री राम नाम संकीर्तन के आयोजन में कहीं एवं सभी युवाओं को विश्व हिंदू परिषद के इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान कि...