बोकारो, दिसम्बर 24 -- बेरमो, हिटी। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित तौर पर सरेआम जिंदा जलाकर हत्या तथा अन्य हिदुओं पर अत्याचार के विरोध में बेरमो में हिन्दू समुदाय ने मंगलवार को आक्रोश व्यक्त किया। फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में हिंदू उत्थान मंच के बैनर तले बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मो युनुस का पुतला दहन किया गया। साथ ही बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। यहां यह भी कहा गया कि बेरमो में कई जगहों पर बांग्लादेशी क्षेत्रीय व्यक्तियों की शरण में रहते हैं, उन्हें प्रशासन चिन्हित कर जल्द ही बांग्लादेश भेजने का कार्य करें। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारत के सैनिकों ने अपनी जान देकर पाकिस्तान की क्रूरता से बांग्लादेश को मुक्त कराया था, वह सब आज बांग्लादेश भूल गया है। भाजपा के पूर्व जिल...