हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ब्रज प्रांत की दो दिवसीय कार्य योजना बैठक 26 एवं 27 जुलाई को सोरोंजी में सम्पन्न हुई। बैठक में पदाधिकारियों, प्रांतीय कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। जिसमें विगत 6 माह के दौरान संगठन द्वारा किए गए विविध कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। धर्मरक्षा, सामाजिक समरसता, गौ सेवा, सेवा प्रकल्पों की प्रगति, एवं युवाओं में राष्ट्रभक्ति जागरण के लिए किए गए अभियानों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। साथ ही, आगामी 6 माह की योजना को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मंदिर सुरक्षा, धर्म जागरण अभियान, जनजागरण रथयात्रा, छात्र संपर्क अभियान, एवं सामाजिक सद्भाव विषयक कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया गया। बैठक में ब्रज प्रांत के सभी विभागों एवं जिलो...