बोकारो, नवम्बर 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल गोमिया प्रखंड इकाई की ओर से हुतात्मा दिवस पर रविवार को गोमिया बैंक मोड़ में रक्तदान शिविर लगाया गया। 83 ने रक्तदान किया जिसमें खास तौर पर महिलाएं भी शामिल रहीं। मुख्य अतिथि विहिप के प्रांत सेवा सह प्रमुख विनय कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। अगर खून की कमी से जूझ रहे किसी मरीज को समय से खून मिल जाए तो चिकित्सक उसकी जान बचा सकते हैं। जिला सेवा प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि कई बार देखा जाता है कि खून का इंतजाम करने में काफी देर हो जाती है और रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में संभव भी नहीं इसलिए इस तरह के शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रखंड संयोजक अमित रवानी ने कहा कि बजरंग दल का मकसद है कि हर मरीज को समय से खून मिल जाय, इसके लिए इस तरह का शिविर लगाया जाता है। यह...