शाहजहांपुर, मई 29 -- विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी का प्रांत प्रशिक्षण वर्ग संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुआ, प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि सिर्फ हमारा हिंदू समाज ही संपूर्ण विश्व को कुटुंब मानता है और धरती को अपनी मां कहता है देश को भारत मां और अन्य कोई देश अपनी देश को मां नहीं कहते। हिंदू समाज सिर्फ हिंदू समाज की सद्भावना की बात नहीं करता बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड में रहने वाले प्राणियों की सद्भावना की बात करता है। संगठन मंत्री ने कहा कि मातृशक्ति को अपनी बेटियों को मां दुर्गा, रानी अहिल्याबाई, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती के जीवन की शिक्षा देनी चाहिए और सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए हिंदू संस्कृति के बारे में जानकार...