मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार और जुल्मों पर रोष जताया। इसके विरोध में मंगलवार को इंपीरियल चौराहे पर प्रदर्शन किया। बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी की। इसके बाद बांग्लादेश सरकार को मानवता विरोधी सरकार बताते हुए उसका पुतला फूंका। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई। जिसे पुलिस ने जल्द काबू कर लिया। इंपीरियल चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान राजीव ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर निरंतर अत्याचार बढ़ रहे हैं। सनातनी भाइयों को टारगेट बनाकर हमले किया जा रहे हैं। उनकी हत्याएं की जा रहीं हैं। बलात्कार की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। भारत सरकार को बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को निकाल देना चाहिए। शुभम देश भक्त ने कहा यदि भारत में कट्टरपंथी विचार ...