लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।वनवासी कल्याण आश्रम सभागार में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल लोहरदगा जिला बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष रितेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिला मंत्री रंजीत कुमार के द्वारा ओमकार तथा विजय महामंत्र करने के बाद सभी अधिकारियों का परिचय कराया गया। विभाग मंत्री केशव चंद्र साय ने भावी कार्यक्रम की विस्तारित जानकारी दी। नशा मुक्ति अभियान 09 नवंबर से 16 नवंबर तक, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस पर आधिकाधिक स्थान पर जनजाति गौरव दिवस, 26 नवम्बर को तेग बहादुर जयंती दिवस, एक दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच शौर्य दिवस सह गीता जयंती के अवसर पर शौर्य पद संचलन और सभा, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धर्म रक्षा दिवस और 26, 27, 28 दिसंबर प्रांत कार्य समिति बैठक, जो धनबाद में होगी, वहां जिला के ...