एटा, जून 8 -- एटा। कलावती सरस्वती शिशु मंदिर सुनहरी नगर में बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद विभाग संगठन मंत्री सुशील कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई, बजरंग दल कार्यकर्ताओं का मुख्य कार्य हिंदुओं में जागरण करना है। हिंदू समाज अत्यंत सहनशील है। विहिप विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि सहनशीलता की भी एक सीमा होती है। जब सहनशीलता कायरता में बदलने लगे। तब आवश्यकता है कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे वीर महापुरुषों को आदर्श मानकर अपने शौर्य और पराक्रम से चुनौतियों का डटकर सामना करें। बजरंग दल इस कार्य को वर्षों से पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहा है। जिलामंत्री शिवांग गुप्ता ने कहा कि धर्म की सामर्थ्य से, ज्ञान की दीक्षा से, शौर्य की शिक्षा से, संगठन कौशल्य से ही भारत हिन्दू राष्ट्र विश्व गुर...