लोहरदगा, मई 27 -- लोहरदगा, संवाददाता।बौद्धिक और शारीरिक मजबूती को लेकर झारखण्ड प्रान्त के सनातन युवाओं का 11 दिवसीय अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग स्थानीय शीला देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लोहरदगा में मंगलवार को आरंभ होगा। इसमें 15 से 35 वर्ष तक के सनातन युवा प्रवेश ले सकते हैं। पूरे प्रशिक्षण के दौरान रहने-खाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। युवाओं को सेना-सशस्त्र बलों की तरह प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत रस्सा आरोहण, बंकर प्रशिक्षण, निशानेबाज़ी, दंड प्रहार, योग, ब्रिज चढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रकार के बाधा आदि का शारीरिक अभ्यास प्रशिक्षण दिया जायेगा। विहिप जिला अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग में 15 से 35 वर्ष तक के झारखण्ड प्रान्त के लगभग 400 सनातन युवाओं के शामिल होने की संभावना है। जो अभ्यास वर्ग में प्र...