चतरा, अप्रैल 26 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की चुन चुन कर हत्या करने के विरोध में टंडवा में कैंडल मार्च निकाला।और पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया । शहीद चौक में 26 हिंदू भाई की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख उनके प्रति गहरा शोक संवेदना की गयी। इसके बाद कैंडल मार्च प्रियदर्शनी चौक से बाजार टांड़ निकाला गया। बाद में जनसभा आयोजित कर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर वक्ता बरसे। जिला संयोजक ग्राम विकास भारती अक्षय मिश्रा ने सभी सनातनी हिंदूओ को एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंगलवार के दिन अपने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं एकजूटता का परिचय दें। सभा का संचालन उपाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता ने किया। मौके पर जय सिंह, बजरंग दल जिला सहसं...