लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित लायंस क्लब में मंगलवार को विहिप जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अमित के अध्यक्षता में वश्वि हिंदू परिषद के दक्षिण बिहार प्रांत सह मंत्री संजय कुमार सिंह को समारोह पूर्वक श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान हन्दिू संगठन से जुड़े महिला पुरुष कार्यकर्ता ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाज में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। डॉ अमित ने बताया कि संजय कुमार बेहद मृदुभाषी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के साथ हिंदू समाज के संरक्षक व पथदर्शक के रूप में जिले में अपनी पहचान बनाई थी। मौके पर नगर सहसंचालक वक्रिम कुमार, वश्वि हिंदू परिषद के सह विभाग संयोजक सोनू पटेल, जिला संयोजक बंटी कुमार, आरएसएस के सह जिला कार्यवाह प्रशांत कुमार, नगर कार्यवाह कवद्रिं कुमार एवं भाजपा नेता घनश्याम मंडल सहित...