अमरोहा, जुलाई 27 -- विश्व हिन्दू परिषद में संत मार्गदर्शन एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य यशवीर महाराज का शहर में स्थानीय संगठन कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्वागत किया। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांवड़ियों का धर्म भ्रष्ट करने के लिए कांवड़ यात्रा मार्गों पर हिन्दू देवी-देवताओं के नाम से होटल-ढाबे संचालित किए जा रहे हैं। कहा कि इसीलिए वह सनातन धर्म के लोगों को जागरूक करने के लिए जुटे हैं। कहा कि सनातन धर्म से जुड़े दुकानदार अपनी दुकानों पर भगवान वराह का चित्र लगाएं व बड़े अक्षरों में प्रतिष्ठान का नाम भी लिखवाएं। संभल विधायक इकबाल महमूद द्वारा कांवड़ियों को गुंडा कहे जाने पर रोष जताते हुए उनके बयान की निंदा की। कहा कि ये उनकी सनातन धर्म व कांवड़ियों के प्रति कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है। अमरोहा डीएम, एसपी व अन्य पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ...