देहरादून, नवम्बर 9 -- विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल महानगर ने रविवार को डिस्पेंसरी रोड स्थित गांधी इंटर कॉलेज में हुतात्मा दिवस एवं उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 251 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा किया गया। बजरंग दल प्रत्येक वर्ष कोठारी बन्धुओं के बलिदान को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाता है और रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धनंजय कुमार एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंदिर अर्चक पुरोहित प्रमुख सुभाष जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। विभाग मंत्री आलोक सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हुतात्मा दिवस 2 नवंबर को होता है। एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस वर्ष 9 नवंबर को राज्य स्थापना की रजत जयंती भी थी, इसलि...