विकासनगर, अक्टूबर 6 -- विकासनगर। विश्व हिन्दू परिषद ने जिला संयोजक मातृशक्ति जिला विकासनगर रीना क्षेत्री और संगठन के जिला मंत्री विनोद रावत को संगठन से निष्कासित कर दिया है। संगठन के जिला महामंत्री रमेश ढौंडियाल ने बताया कि दोनों की ओर से काफी समय से संगठन की कार्यशैली के विरुद्ध कार्य किया जा रहा था। इससे संगठन की छवि धूमिल हो रही थी। बताया कि दोनों को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनके किसी भी क्रियाकलाप से संगठन को लेना-देना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...