मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- विश्व हिंदू परिषद ने धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू किया। जिसके तहत नगर व देहात क्षेत्र में घूम कर व्यापारियों को पत्रक का वितरण किया। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने नगर में भ्रमण किया। जहां विश्व हिंदू परिषद के पत्रक का वितरण किया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के बारे में गिनाया गया था। जिसमें गौ सेवा, राष्ट्रीय सेवा, देश सेवा आदि के लिए प्रेरित किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिला संगठन मंत्री मुरादाबाद ग्रामीण देवेश कुमार राणा, जिला सेवा प्रमुख जयदेव मौर्य, नगर अध्यक्ष रजनीश गर्ग,नगर मंत्री परमेश्वरी नाथ, प्रखंड मंत्री विनोद कुमार आदि सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...