संभल, अप्रैल 20 -- विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किए गए हिंसक प्रदर्शन व अत्याचार के खिलाफ पदाधिकारी व संतों ने प्रदर्शन किया। पदाधिकारी रेलवे रोड स्थित देवी मां भगवानपुर वाली मंदिर के निकट एकत्रित हुए वहां से ममता बनर्जी का पुतला लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। सूचना मिलने पर कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी नहीं माने और कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ते चले गए। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं का जोश देखते हुए पुलिस ने कलेक्ट्रेट के दोनों गेट बंद करते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी। पदाधिकारी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। जमकर नारेब...