रामगढ़, अगस्त 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस रविवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के कुजू और चितरपुर प्रखंड के शिवालय मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद रामगढ़ जिला मंत्री छोटू वर्मा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष और युवा शामिल हुए। विहिप जिला मंत्री छोटू वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद् की स्थापना 29 अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर भारत की संत शक्ति के आशीर्वाद के साथ हुई थी। उन्होंने कहां कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और संगठन बनाना है। जिससे हिन्दू समाज स...