बिजनौर, अप्रैल 19 -- धामपुर। विश्व हिंदू परिषद ने बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बंगाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। शनिवार को भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्य करता एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए। उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। आरोप लगाया वक्त कानून की आड़ में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं को घरों से ढूंढ ढूंढ कर अत्याचार किए जा रहे हैं। बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है। पूरा बंगाल हिंसा की आग में झुलस रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार मामले को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साधे है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती...