मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रोष जताया। इसके विरोध में इंपीरियल तिराहे पर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला भी फूंका। यहां प्रांत सह समरसता प्रमुख भवनीश सैंगर सहित गौरव कश्यप, अभिनव भटनागर,नवदीप कुमार, अभिनाश गुप्ता रहे। वहीं, गोविंद नगर स्थित संकट मोचन पार्क में श्रद्धांजलि सभा की गई। यहां अनिल शर्मा, शुभम शर्मा, पवन भारद्वाज आदि रहे। इसके अलावा सैल्यूट तिरंगा मुरादाबाद की ओर से शहीद स्मारक कंपनी बाग पर जान गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। यहां मंडल अध्यक्ष मेजर राजीव ढल, जिलाध्यक्ष धवल दीक्षित समेत अन्य लोग रहे। स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक युवा मंच नया मांझरा लांकड़ी के पदाधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। यहां अमन पंडित, मोहित शास्त्री, आ...