बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को मालवीय नगर, विक्रम नगर और शिवाजी नगर में परिचय वर्ग का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य से नए लोगों को विहिप से जोड़ने और उन्हें संगठन और कार्य से अवगत कराना था। विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का ये 61वां वर्ष चल रहा है। संघ के द्वितीय सरसंघचालक सदाशिव राव माधवराव गोलवलकर (गुरु जी) ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की थी। संतों के मार्गदर्शन में कार्य करने बाला संगठन सदैव हिंदू हितों के लिए कार्य करने को तैयार रहता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ आशु गोस्वामी, सौरभ तिवारी, मनीष अग्रवाल, केशव गुप्ता, भगवानस्वरूप लोधी, राजकुमार राजपूत, कन्हैया लाल, जितेंद्र सोनू, प्रियांशु शर्मा, राज कश्यप, शिवम सरल ...