पीलीभीत, अगस्त 19 -- पूरनपुर। विहिप ने अपना स्थापना दिवस नेपाल सीमा स्थित रामनगरा में मनाया। इस दौरान सभा का भी आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री अनुज कुमार सिंह ने विभिन्न कार्य हिंदू हितों की रक्षा के लिए जानकारी देते हुए सभी को जागृत किया। उन्होंने लव जिहाद,धर्मांतरण,लैंड जिहाद तथा हिंदू वीरों का इतिहास एवं संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बंगाली समाज की नागरिकता के बारे में कहा जिनको नागरिकता मिल गई है वे अन्य सभी बंगाली समाज के लोगों को बताए। ऐसे सभी लोग 15 दिन में आवेदन करे, जिनको कोई दिक्कत आ रही है वे विहिप के पदाधिकारी,,कार्यकताओं को बताए। जिला सह संयोजक एवं जिला पालक राहुल ने कार्य के बारे चर्चा की। जनसभा के अंत में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण गंगवार ने सभी का आभार जताया। संचालन रूम सिंह यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्...