पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े नाम का प्रयोग कर गुमराह और भ्रमित किए जाने के मामले में संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि संगठन के नाम को प्रभावित करने के उद्देश्य से की जा रही गतिविधियों को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने हैरानी जताई है। एनआईसी में विहिप के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गंगवार की अगुवाई में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एसपी अभिषेक यादव की मौजूदगी में डीएम से मिले। इसमें संगठन के नाम को खराब करने के कुत्सित प्रयासों का जिक्र किया। मामले में गंभीरता जताते हुए कहा गया कि इस पर कड़ी कार्यवाही हो। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष प्रवीन मोहन अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष रनवीन पाठक, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजक परमजीत कौर, नगर अध्यक्ष महेश पाठक, कोषाध्यक्ष संगम अग्रव...