लखीसराय, जून 22 -- लखीसराय, विश्व हिंदू परिषद ने जिला सह सुरक्षा प्रमुख निर्मल कश्यप को राजनीतिक गतिविधि में अधिक सक्रियता के कारण संगठन के दायित्व से मुक्त कर दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सहसुरक्षा प्रमुख निर्मल कश्यप को संगठन विपरीत कार्य के लिए प्रांत के निर्देश पर तत्काल दायित्व से मुक्त किया गया है। गत कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि निर्मल संगठन के नाम पर राजनीति कर रहे थे। बजरंग दल के दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक रजनीश कुमार के निर्देश पर निर्मल को दायित्व से मुक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...