रुडकी, सितम्बर 15 -- विश्व हिंदू परिषद ने खानपुर विधायक पर गौ हत्यारों को संरक्षण देने और परिषद और हिंदू संगठनों को बदनाम करने का आरोप लगाकर लक्सर में हंगामा और प्रदर्शन किया। सोमवार को उन्होंने विधायक का पुतला जलाकर रोष जताया। कहा कि समुदाय विशेष के वोट की खातिर विधायक करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट कर रहे हैं। प्रदर्शन में जिला संयोजक अमित मुल्तानिया, सह संयोजक डॉ. जयकरण, दिग्विजय सिंह, दिलप्रीत हुड्डा, हिमांशु सैनी, कपिल गोयल, निक्की दीक्षित, मोहित कश्यप, अमित सैनी, रजत पाल, अमरीश कश्यप, बालेश चौहान, लव शर्मा, अभिषेक कश्यप, शिशांत चौहान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...