मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवयुवक समिति ट्रस्ट सरैयागंज मुजफ्फरपुर के सभागार में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रतिमा विर्सन को लेकर चर्चा की। परिषद के सदस्यों ने कहा कि गत वर्ष से जिला प्रशासन प्रतिमा विसर्जन कृत्रिम तालाब में करवा रहा है। बीते वर्ष कृत्रिम तालाब का पानी गंदा था। आसपास प्रदूषणयुक्त वातावरण था। परिषद ने कहा जिला प्रशासन से अपील की है कि हिंदुओं की भावना को ध्यान में रखकर प्रतिमा विसर्जन नदी में ही करने की अनुमति दें। सीमावर्ती जिलों में प्रतिमा नदी और तालाबों में ही विसर्जित कराए जाते हैं। मौके पर विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह, सेवा भारती उत्तर बिहार प्रान्त के अध्यक्ष सज्जन कुमार शर्मा, विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, महानगर के मंत्री अविनाश कुमार झा, महान...