लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- तिकुनियां। विश्व हिंदू परिषद ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को रोकने के लिए मंडी समिति दलित बस्ती में रविवार को नशामुक्ति जन जागरण गोष्ठी की। इसमें नशे की लत से मुक्ति पाने के टिप्स दिए गए। मंडी समिति गेट पर हुई विहिप की नुक्कड़ सभा में एसएसबी की बरसोला बीओपी के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान से आगाह करते हुए कहा कि नशे से तमाम परिवार बर्बाद हो गए हैं। बच्चों की शिक्षा पर नशे का बुरा असर पड़ रहा है। नशे की लत से घिरे परिवार के बच्चे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं और धीरे-धीरे खुद बुराई के रास्ते पर चल पड़ते हैं। विहिप के जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण पासवान ने युवाओं को नशा न करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके। इसे जिला सह मंत्री इंद्रपाल ने भी संबोधित किया। इसमें...