काशीपुर, मई 15 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र से लापता किशोरी की बरामदगी और उसे बहला फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी दानिश की गिरफ्तारी 18 दिन बाद भी न होने से गुस्साए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीड़ित परिवार के साथ केलाखेड़ा थाने का घेराव कर दिया। सुबह 11 बजे थाने के बाहर धरना दिया। इसी बीच रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ के समझाने पर लोगों ने पुलिस को गिरफ्तारी के लिए तीन दिन का समय दिया है। 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थानाक्षेत्र निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि इस किशोरी को केलाखेड़ा का दानिश नाम का युवक बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने आरोपी पर इस मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन 18 दिनों के बाद भी जब किशोरी और आरोपी दानिश पकड़ में नही...