मुजफ्फर नगर, जुलाई 18 -- विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान पंचदिवसीय विशाल कावड़ शिविर का शुभारंभ हुआ। सुभाष चंद्र जैन टीकरी वाले, हरिनन्द वाल्मीकि एवं ओम दत्त त्यागी मेरठ ने संयुक्त रूप से भारत माता एवं भगवान शिव के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आचार पद्धति के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया । भगवान शिव एवं भारत माता की आरती की । सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद शिव शक्ति मंडल के तत्वावधान में विगत 10 वर्षों से लगातार समाज के सहयोग से शिव भक्त कावड़ियों की सेवा की जाती रही है। उद्घाटन के अवसर पर समाजसेवी राजाराम गुप्ता, डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ,नगर अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मनीष जैन, नवाब सिंह, महीपाल मोगा, प्रदीप गुप्ता , आमोद शर्मा, नगर म...