धनबाद, जुलाई 27 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद धनबाद जिला ग्रामीण की ओर से रविवार को विहिप के जिला सह मंत्री राजकुमार महतो के असामयिक निधन पर जिलाध्यक्ष के आवासीय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मृतक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा उनके निधन से संगठन को बड़ी क्षति हुई है। उनके जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की क्षतिपूर्ति संभव है। श्रद्धांजलि सभा में सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिन्हा, विभाग संगठन मंत्री दीपक मंडल, जिलाध्यक्ष विपिन मंडल, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ विक्रम, शशि गोप, बजरंग दल जिला संयोजक विकास सिंह, सह संयोजक साधन बाउरी, जिला सह मंत्री राकेश वर्मा, गणेश राय, बजरंग दल जिला मिलन केंद्र प्रमुख कन्हा...