कौशाम्बी, मार्च 2 -- नगर पंचायत चायल निवासी राजू पासी ने बताया कि वह विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष हैं। पीड़ित की मानें तो पिपरी थाना क्षेत्र के गेरिया गांव का रवि पुत्र किशन पासी चंगाई सभा का आयोजन कराकर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराता है। इसका विरोध करने की वजह से वह खार खाया हुआ था। विहिप नेता का कहना है कि 28 फरवरी को वह किसी काम से गेरिया गए थे। आरोप है कि वहां रवि पासी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। जांच के बाद शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...