कुशीनगर, अप्रैल 19 -- कुशीनगर। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष की सूचना पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने शहर के जमालपुर मोहल्ले में रह रहे 8 लोगों को हिरासत में लिया है। सूचना थी कि यह रोहिंग्या हैं, जबकि पुलिस की अब तक जांच में यह सभी पश्चिम बंगाल राज्य के मालदा जिले के कालिया चौक थाना क्षेत्र के निवासी पाए गए हैं। इनके संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपों की जांच एल आई यू को सौंपी गई है। विहिप जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने शुक्रवार की रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ पडरौना कोतवाली पर थाना क्षेत्र के जमालपुर मुहल्ले में बांग्लादेशी व रोहिग्यों के निवास करने व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने के संबंध में सूचना दी थी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी कार्यालय से बताया ...