अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को नौरंगाबाद स्थित कपिलेश्वर स्कूल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। सूरज चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 185 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मरीजों को निशुल्क औषधि वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषभ गर्ग ने विहिप की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि कलयुग में डॉक्टर भगवान के समान हैं, जो लोगों को नया जीवन देने का कार्य कर रहे हैं। विहिप महानगर सेवा प्रमुख अभय वार्ष्णेय ने बताया कि परिषद सेवा विभाग द्वारा हर वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण जैसे जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे सेवा बस्तियों में रहने वाले लोगों को शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की सुविधा मिल सके। शिविर में डॉ. मेघा वार्ष्णेय), वैद्य उपेंद्र आर्य, डॉ. सतीश चंद...