रुद्रपुर, अगस्त 26 -- सितारगंज। विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर मंगलवार शाम नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। रामलीला मैदान सितारगंज में आयोजित सभा में साध्वी प्राची ने कहा कि पूरे विश्व के हिंदुओं को जागृत करने का कार्य विश्व हिंदू परिषद करेगा। कथावाचक रामचंद्र राय ने कहा कि असुरों के वंशजों को इस देश से खदेड़ना है। प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने गौ हत्या रोकने, लव जिहाद, धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। यहां पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, नगर पंचायत शक्तिगढ़ अध्यक्ष सुमित मंडल, मुकेश श्रीवास्तव, अजय भगत, राकेश त्यागी, पूरन चंद्र जोशी, हिमांशु कन्याल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...