मेरठ, नवम्बर 4 -- हस्तिनापुर। मखदुमपुर गंगा मेले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा लगाए गए सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। विहिप के प्रदेश मंत्री राजकुमार डूंगर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन कर व नारियल फोड़कर किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ। राजकुमार डूंगर ने कहा कि मखदूमपुर गंगा मेला केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सेवा और संस्कार का प्रतीक है। बताया कि पिछले 40 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद इस मेले में सेवा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को चिकित्सा, जलपान और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर सौरभ शर्मा, आशु त्यागी, ऋषिपाल सिंह, योगेंद्र जाटव, राहुल कुमार, सचिन त्यागी, अंकुर सिंह, नीरज त्यागी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...