पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पीलीभीत। विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाली एडीएम ऋतु पुनिया को शासन ने पीलीभीत से हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया है। उनको लखनऊ मुख्यालय से अटैच किया गया है। उनके स्थान पर मथुरा से वृंदावन विकास प्राधिकरण के कार्याधिकारी रहे प्रसून द्विवेदी को एडीएम के पद पर तैनाती दी गई है। एडीएम के स्थानांतरण की खबर मिलते ही आरएसएस और विहिप पदाधिकारियों ने सरकार के कदम की सराहना की है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ के खिलाफ छवि खराब करने,रंगदारी मांगने और हमला करवाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रिंस गौड़ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। प्रिंस गौड़ के जेल जाने ...