हरदोई, दिसम्बर 6 -- शाहाबाद, संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के मांगपत्र के आधार पर फूड इंस्पेक्टर सुधा कनोजिया ने नगर में अवैध रूप से संचालित की जा रही मीट की दुकानों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की। कार्रवाई के दौरान आवास विकास कॉलोनी स्थित मंदिर के निकट संचालित मीट की दुकान, अल्हापुर चुंगी स्थित बाबा वनखंडी नाथ मंदिर मार्ग पर चल रही मीट की दुकान तथा मां संकटा देवी मंदिर मार्ग पर संचालित मीट की दुकानो पर जाकर संबंधित संचालकों को नोटिस जारी किए गए। उक्त कार्यवाही धार्मिक स्थलों की पवित्रता, जनभावनाओं और नगर की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम बाजपेई सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...